अब Jail में Satyendar Jain के खाने का VIDEO आया सामने,BJP ने किया Leaq, Shehzad Poonawalla बोले |AAP

2022-11-23 1


Stayendra Jain Video मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन का अब दूसरा वीडियो जारी हुआ है। तिहाड़ जेल के सूत्रों से मिले ताजा सीसीटीवी फुटेज में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन अपनी सेल में बढ़िया तरीके खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ वह फल भी खाते नजर आ रहे हैं। उधर, तिहाड़ जेल के सूत्रों ने कहा कि जेल में रहने के दौरान सत्येंद्र जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है, जबकि उनके वकील ने दावा किया था कि उनका वजन 28 किलो कम हो गया है।

#satyendrajain #tiharjail #aap #bjp #delhi #massage #manishsisodia #viptreatment #jail #healthyfood #hwnews